Kolkata Law College Case: पश्चिम बंगाल के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म मामले में बयानबाजी को लेकर सत्ताधारी (TMC) टीएमसी (Kalyan Banerjee vs Mahua Moitra) के नेता आपस में भिड़ गए हैं. पहले पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने दुष्कर्म मामले को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे पार्टी ने किनारा किया और फिर महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने भी बिना नाम लिए कल्याण बनर्जी के बयान पर आपत्ति जताई और अब जिसके जवाब में उन्होंने महुआ की पर्सनल लाइफ का जिक्र करते उनपर तीखा पलटवार किया (Kalyan Banerjee on Mahua Moitra)... और हाल ही में हुई उनकी शादी पर सवाल उठा दिए. कल्याण बनर्जी ने कहा कि वो मुझे महिला विरोधी बता रही है वो खुद क्या है जिसने 40 शादी तोड़कर 65 साल के आदमी से शादी
की. क्या उसने एक महिला का दिल नहीं तोड़ा.
#kolkatalawcollegecase #kalyanbanerjee #mahuamoitra #lawstudent
#westbengal #tmcvsbjp #womenssafety #protests #ncw #sit #kolkatapolice
#justiceforvictim #politicaluproar #lawandorder #PoliticsToday
~PR.89~HT.408~ED.108~GR.124~